छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ध्यान दें: रेलवे ट्रैक पर होगा मरम्मत का काम, 2 दिन तक बंद रहेगा आवागमन

23 जून से 25 जून तक रायपुर रेल मंडल के भाटापारा निपनिया सेक्शन के रेलवे फाटक क्रमांक 382 (किलोमीटर 759/3-5 अपलाइन) रेलवे फाटक पर मरम्मत का काम किया जाएगा. इस कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.

Railway gate will remain closed
रेलवे फाटक रहेगा बंद

By

Published : Jun 22, 2020, 5:48 PM IST

रायपुर: रेल मंडल के भाटापारा निपनिया सेक्शन के रेलवे फाटक क्रमांक 382 (किलोमीटर 759/ 3-5 अपलाइन) रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक की आवश्यक मरम्मत का काम किया जाएगा. मरम्मत का काम मंगलवार (23 जून) की सुबह 6 बजे से गुरुवार (25 जून) शाम 6 बजे तक किया जाएगा, जिसके कारण सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.

बता दें, रेल मंडल ट्रेनों के बिना किसी व्यवधान के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत करता रहता है. इसी कड़ी में भाटापारा निपनिया सेक्शन के मध्य रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इस दौरान सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी.

एक्सप्रेस गाड़ियां सहित अन्य गड़ियां चलेगी समय पर

इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियां और पार्सल गाड़ियों के साथ ही अन्य गड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. मालगाड़ी और पार्सल गाड़ी सहित अन्य एक्सप्रेस गाड़ियां अपने समय अनुसार निकल सकेंगी और रेल मंडल बिना किसी व्यवधान के रेलवे ट्रैक पर अपना कार्य आसानी से कर सकेगा, लेकिन रेलवे फाटक बंद होने से सड़क मार्ग पर आवागमन नहीं हो सकेगा.

मंदिर हसौद रेलवे लाइन का हुआ था मरम्मत

बता दें, इससे पहले भी कई जगहों के ट्रैक मरम्मत का कार्य समय-समय पर किया जाता रहा है. इससे पहले रेल मंडल रायपुर के आरवी लाइन में स्थित मंदिर हसौद रेलवे लेवल क्रॉसिंग क्रमांक आर वी-3 (2 किलोमीटर 13/14) के फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम 13 जून को किया गया था. इस दौरान 13 जून सुबह 8 बजे से 14 जून रात 8 बजे तक रेलवे फाटक बंद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details