रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास लगातार जारी है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा शिकायतें किस तरह से प्राप्त की जा सके उसे लेकर योजना बनाई गई है. पुलिस विभाग की कोशिश है कि बिना किसी परेशानी या अव्यवस्था के शिकायतकर्ता सीधे पुलिस के उच्च अधिकारियों तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकें.
पुलिस विभाग की तरफ से एक नई पहल की जा रही है. जिसके तहत अब लोग घर बैठे व्हाट्सएप के जरिये अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. यह व्यवस्था आगामी 1 फरवरी से शुरू की जाएगी. डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिये हैं. व्हाट्सएप के जरिये मिलने वाली शिकायत की मॉनिटरिंग खुद डीजीपी करेंगे. उसपर तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा.