बलौदाबाजार: कोतवाली पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले में चोरी के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 11 आरोपियों पर 74 बोरी धान की चोरी करने का आरोप है वहीं 1 आरोपी पर घर से चोरी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के इस्तेमाल सामान और 5 हजार रूपए जब्त किए हैं.
पहले मामले में आरोपियों ने केसला के रहने वाले भोलाराम पटेल के यहां से 74 कट्टे धान की चोरी की थी. पटेल ने इसकी शिकायत थाना में कराई थी. मामले में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने धान की चोरी कर उसे में 40 हजार रूपये में बेचने की बात पुलिस को बताई.