छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: चोरी के 12 आरोपी गिरफ्तार, सामान जब्त

कोतवाली पुलिस ने चोरी के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सोल्ड पिकअप, 4 मोबाईल, 1 चांदी का हार, 1 सोने का लॉकेट, 5 हजार रुपए और हथियार बरामद किया है.

Theft accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 2, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 1:21 PM IST

बलौदाबाजार: कोतवाली पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले में चोरी के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 11 आरोपियों पर 74 बोरी धान की चोरी करने का आरोप है वहीं 1 आरोपी पर घर से चोरी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के इस्तेमाल सामान और 5 हजार रूपए जब्त किए हैं.

चोरी के 12 आरोपी गिरफ्तार

पहले मामले में आरोपियों ने केसला के रहने वाले भोलाराम पटेल के यहां से 74 कट्टे धान की चोरी की थी. पटेल ने इसकी शिकायत थाना में कराई थी. मामले में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने धान की चोरी कर उसे में 40 हजार रूपये में बेचने की बात पुलिस को बताई.

जब्त पिकअप

राजस्थान से हुई गिरफ्तारी

दूसरे मामले में आरोपी पर रामलाल साहू के घर से 5000 रुपए नगद चोरी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी देवकरण नाई को राजस्थन के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक सोल्ड पिकअप, 4 मोबाईल, 1 चांदी का हार, 1 सोने का लॉकेट, 5 हजार रुपए और हथियार बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details