छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: केंद्र की तीन सदस्यीय टीम ने किया मेकाहारा का निरीक्षण - मेकाहारा में कोरोना केस

रायपुर के मेकाहार अस्पताल में केंद्र से आए विशेषज्ञों की टीम शनिवार को पहुंची और विशेषज्ञों से चर्चा की.

mekahara hospital
केंद्र की तीन सदस्यीय टीम पहुंची मेकाहारा

By

Published : Sep 6, 2020, 9:42 AM IST

रायपुर:कोविड- 19 के लिए उपलब्ध कराये जा रहे सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं और उनकी समीक्षा के लिये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से तीन विशेषज्ञों की टीम ने शनिवार को पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय और डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल का निरीक्षण किया.

मेकाहारा हॉस्पिटल

टीम के सदस्यों ने कोविड 19 के मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे मानक उपचार, संक्रमण से बचाव और निगरानी, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण का परीक्षण और चिकित्सकीय संस्थान में स्वास्थ्य सुविधाओं की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.

टीम ने विशेषज्ञों की सराहना की

केंद्र से आए विशेषज्ञों की टीम में डॉ. गीता यादव (प्रोफेसर प्रिवेंटिव सोशल मेडिसिन, सफदरजंग अस्पताल), डॉ. अनुभव श्रीवास्तव (डिप्टी डायरेक्टर, एनसीडीसी दिल्ली), डॉ. अभिनव सिन्हा (साइंटिस्ट, एनआईएमआर दिल्ली) शामिल थे. तीन सदस्यीय टीम ने टेली कंसल्टेंशन हब के माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित विशेषीकृत कोविड-19 अस्पताल के डॉक्टरों को ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए अंबेडकर अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही परामर्श और प्रशिक्षण की सराहना की.

विस्तार पूर्वक हुई चर्चा

मेकाहारा हॉस्पिटल

इसके साथ-साथ उन्होंने जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निपटारण के तरीकों को देखा. कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे गहन चिकित्सा सुविधा एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देश के पालन के सम्बन्ध में विशेषज्ञों से जानकारी भी ली. वायरोलॉजी लैब में सैम्पल एक्सट्रेक्शन, डॉनिंग एवं डॉफिंग एरिया, डाटा संग्रहण एवं सतत निगरानी के तरीकों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details