रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में दो महिलाओं और एक मासूम की अधजली लाश मिलने और बिलासपुर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में मानो कहीं कानून का राज नहीं रह गया है. यहां आपराधिक तत्व सरेआम हत्या करने और जिंदा जलाने जैसी भयावह घटनाओं को अंजाम देकर नागरिक सुरक्षा के सरकारी दावों की पोल खोल रहे हैं'.
सरगुजा संभाग के राजपुर इलाके में एक महिला की अधजली लाश मिलने और अगले ही दिन सोमवार को राजधानी से लगे माना क्षेत्र में एक मासूम समेत महिला की अधजली लाश मिलने को हालात चिंताजनक है. हैदराबाद और पेरुम्बुदुर आदि में महिलाओं से गैंगरेप और उनकी जली लाश मिलने की स्थिति से देश गुजर ही रहा है. इसी दरम्यान छत्तीसगढ़ में दो दिनों में तीन जली लाशें मिलने की घटना वीभत्स और निराशाजनक है.