छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अलर्ट: प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.

rain alert
बारिश का अलर्ट जारी

By

Published : Jul 31, 2020, 6:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज मौसम का रुख बदला है. प्रदेश के कुछ जिलों में आज गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. बारिश के साथ ही प्रदेश के तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिला है.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, इटावा, वाराणसी, पटना होते हुए पूर्व दिशा की ओर नागालैंड तक स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जिसके कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

तापमान में बढ़ोतरी

राजधानी रायपुर में मंगलवार देर शाम हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं 2 दिन से तेज धूप निकल रही थी. जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून को लेकर एक जैसी स्थिति निर्मित हो गई है जो 2 अगस्त तक रहने की संभावना है.

पढ़ें: रायपुर में जमकर बरसे बदरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचले इलाकों में घुसा पानी

प्रदेश के कई जिलों में मानसून ब्रेक की स्थिति

राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में मानसून ब्रेक जैसी स्थिति निर्मित हो गई है जिसके कारण बारिश नहीं हो रही है. प्रदेश के कई जिलों मे सप्ताह में दो-तीन दिनों में एक बार बारिश हो रही है वे भी कुछ घंटों के लिए.

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 33°C 26°C
बिलासपुर 33°C 26°C
दुर्ग 33°C 26°C
अंबिकापुर 31°C 24°C
कोरबा 33°C 26°C
बस्तर 32°C 24°C
रायगढ़ 33°C 26°C
बलौदाबाजार 33°C 26°C
राजनांदगांव 33°C 26°C
जशपुर 28°C 23°C
धमतरी 33°C 26°C
महासमुंद 33°C 26°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details