रायपुर: मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी लेकिन नामों पर सहमति नहीं बन सकी. इसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में फिर निगम मंडल आयोग की नियुक्ति को लेकर बैठक बुलाई गई. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. बैठक के बाद मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि 72-73 निगम मंडल आयोग की नियुक्ति पर बैठक के दौरान विचार विमर्श किया गया. करीब 56 से 57 नामों को फाइनल कर लिया गया है. जल्द ही निगम मंडल आयोग की सूची जारी की जाएगी.
150 से ज्यादा लोगों को जगह!
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस की विभिन्न पदों पर नियुक्ति को लेकर भी मंथन हुआ. सूत्रों के मुताबिक 150 से अधिक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जा सकती है.