रायपुर: बुधवार को रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में द जंगल रंबल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का मैच खेला गया. इस मैच में भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने घाना के एलियासु सुले का विजय रथ रोक दिया है. विजेंदर सिंह ने एलियासु सुले को करारी पटखनी दी है. विजेंदर सिंह के पंच के आगे एलियासु सुले टिक नहीं पाए. पर्पल गोट स्पोर्ट्सटेनमेंट एलएलपी की तरफ से आयोजित यह मुकाबला रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में खेला गया. इस बॉक्सिंग इवेंट को देखने के लिए दूर से दूर लोग यहां पहुंचे थे.
प्रतियोगिता में 6-6 राउंड के पांच मुकाबले हुए
- लाइट वेट ग्रुप में पहला मुकाबला अमेय नितिन और असद आसिफ खान के बीच हुआ. इस मुकाबले में असद ने बाजी मारी
- दूसरा मुकाबला आशीष शर्मा और कार्तिक सतीश कुमार के बीच हुआ. जिसमें कार्तिक सतीश कुमार विजेता घोषित किए गए.
- तीसरा मैच शैकोम और गुरप्रीत सिंह के बीच हुआ. गुरप्रीत सिंह इस मैच के विजेता बने.
- चौथा मुकाबला सचिन नौटियाल बनाम फैजान अनवर के बीच हुआ. एक मिनट 17 सेकेंड में ही सचिन नौटियाल से फैजान अनवर ने खेल जीत लिया. सचिन नौटियाल फैजान के पंच से पस्त हुए और रिंग छोड़ बाहर चले गए. खेल के नियमों के तहत रेफरी ने फैजान को विजेता घोषित किया.
सबके आकर्षण का केंद्र रहा विजेंदर और सुले का मुकाबला: बॉक्सिंग की इस प्रतियोगिता में सबके आकर्षण का केंद्र पेशेवर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह और घाना के एलियासु सुले के बीच हुआ इस मैच में विजेंदर सिंह ने अपने तगड़े पंच से एलियासु सुले को को मात दी. द जंगल रंबल के पांचवें और इस आखिरी मुकाबले में केवल 2 मिनट 17 सेकेंड में ही एलियासु को विजेंदर सिंह ने धूल चटा दी. विजेंदर सिंह ने अपने तगड़े पंच से एलियासु सुले को ऐसी चोट दी कि वे वापसी नहीं कर सके और विजेंदर को जीत मिल गई.