छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO : एमपी के भिंड में गुंडों ने पत्रकार को लाठी-डंडों से पीटा - पत्रकार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट

भिंड में कुछ गुंडों ने एक स्थानीय पत्रकार की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सामने आया है.

पत्रकार को लाठी-डंडों से पीटा

By

Published : Sep 30, 2019, 7:25 PM IST

भिंड :लहार विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय पत्रकार रिपु दमन सिंह राजावत को कुछ गुंडों ने लाठी-डंडों से पीट दिया. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग पत्रकार को बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं.

एमपी के भिंड में गुंडों ने पत्रकार को लाठी-डंडों से पीटा

पत्रकार रिपु दमन सिंह सब्जी लेने मंडी जा रहे थे, तभी एक गली में दो बाइक पर सवार होकर आए लाठी-डंडों से लैस गुंडों ने उन पर हमला कर दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपियों की पहचान न हो सके, इसके लिए सभी आरोपी चेहरे पर कपड़ा बांध कर आए थे. घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए. पीड़ित पत्रकार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने एक ज्ञात और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पत्रकार रिपु दमन सिंह का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय उनकी राजनीतिक भूमिका तलाशने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद मामला सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details