रायपुर:बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से दिवंगत महेंद्र कर्मा के नाम से तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्रहण के काम में लगे पंजीकृत संग्राहक परिवार के मुखिया (50 साल से ज्यादा उम्र नहीं होने की स्थिति में) की सामान्य मृत्यु पर नामांकित व्यक्ति या उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपये की अनुदान सहायता राशि दी जाएगी. दुर्घटना से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये अतिरिक्त दिया जाएगा. दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता की स्थिति में एक लाख रुपये की सहायता अनुदान राशि दी जाएगी.
योजना के तहत अगर संग्राहक परिवार के मुखिया की 50 से 59 की उम्र के बीच सामान्य मृत्यु होती है, तो 30 हजार रुपये, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 75 हजार रुपये, दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति पर 75 हजार रुपये और आंशिक विकलांगता की स्थिति में 37 हजार 500 रुपये की सहायता अनुदान राशि परिवार के नामांकित व्यक्ति या उत्तराधिकारी को दी जाएगी.
राज्यपाल और सांसद द्वारा मुख्यमंत्री को भेजी राखियों के हैं अलग अलग मायने: सुशील आनंद शुक्ला