छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरंग के मंदिरों और स्कूलों ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिए 1 लाख 42 हजार रूपये - 1 लाख 42 हजार रुपये की मदद

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और जरूरतमंदों की मदद के लिए आरंग के मंदिरों और स्कूल ने कुल 1 लाख 42 हजार रुपये राहत कोष में जमा कराए हैं.

temples-and-school-of-arang-gave-rs-1-lakh-42-thousand-to-fight-corona-crisis
1 लाख 42 हजार रुपये की सहायता

By

Published : Mar 30, 2020, 11:29 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 12:04 AM IST

आरंग/रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लॉकडाउन की वजह से हो रहीं दिक्कतों और कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए आर्थिक मदद की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में आरंग नगर में मंदिरों और एक स्कूल ने राहत कोष में 1 लाख 42 हजार रुपये जमा कराए हैं.

आरंग के मंदिरों और स्कूलों ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिए 1 लाख 42 हजार रूपये

इस आपदा से निपटने के लिए आरंग के बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर, नवागांव के सिद्ध श्री राजराजेश्वरी मां अंबिका विश्वनाथ मंदिर और गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल ने कुल 1 लाख 42 हजार रुपये की सहायता राशि राहत कोष में जमा कराई है.

चेक
चेक

अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा चेक

नवागांव स्थित सिद्ध श्री राजराजेश्वरी मां अंबिका विश्वनाथ मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का चेक आरंग के अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा को सौंपा. वहीं आरंग के ऐतिहासिक बाबा बागेश्वर नाथ बाबा मंदिर ट्रस्ट ने 21 हजार रुपए और गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल ने 21 हजार रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कराए हैं.

चेक
Last Updated : Mar 31, 2020, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details