छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उफ्फ ये गर्मी: नौतपा में खूब तपे छत्तीसगढ़ के शहर - Chance of heat in Chhattisgarh

पिछले 2 से 3 दिनों में राजधानी में जमकर गर्मी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि गर्मी और लू की वजह से घर के पंखे कूलर और AC तक राहत नहीं दे पा रहे हैं. 25 मई से शुरू हुए नौतपा के साथ भयंकर गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है.

temperature rises during nautapa
नौतपा की गर्मी

By

Published : May 26, 2020, 9:12 PM IST

रायपुर: 25 मई से शुरू हुए नौतपा ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बढ़ते तापमान से लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई है. सुबह से ही तेज धूप का अहसास हो रहा है, लिहाज़ा लोग ज्यादातर सुबह से शाम तक घरों में दुबके रहते हैं. ज़रूरी काम के वक्त ही वे घर से बाहर निकलते हैं. दोपहर में बाज़ार भी सूने दिखाई पड़ रहे हैं. भयंकर गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है.

नौतपा में खूब तपा
पिछले 2 से 3 दिनों में राजधानी में जमकर गर्मी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि गर्मी और लू की वजह से घर के पंखे कूलर और AC तक राहत नहीं दे पा रहे हैं. दोपहर के समय राजधानी की सड़कें सुनसान हो जाती हैं. क्योंकि गर्मी की वजह से लोग घरों से बाहर कम ही निकलते हैं. ईद होने के बावजूद सोमवार को लोग घरों से कम ही बाहर निकले हैं. क्यों होता है नौतपा ज्योतिष शास्त्र की माने तो नौतपा को ज्येष्ठ महीने के ग्रीष्म ऋतु में तपन की अधिकता का प्रतीक माना जाता है. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में आद्रा नक्षत्र से लेकर 10 नक्षत्रों तक नौतपा रहता है. इस बार नौतपा 25 मई से 3 जून तक रहेगा. सोमवार सुबह 6:09 से आद्रा नक्षत्र शुरू हो गया है. यह 10 नक्षत्रों तक रहेगा. सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी और आगे वर्षा के समय में उस नक्षत्र में अच्छी वर्षा भी होगी. स्थानीय पंचांग के अनुसार बीते सोमवार रात को 2:32 बजे रोहिणी में सूर्य का प्रवेश हो गया है. इसी के साथ ही नौतपा की शुरूआत हो गई अब 3 जून तक ये दौर जारी रहेगा.

दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा असर
नौतपा की गर्मी और लू को लेकर मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि प्रदेश के तापमान में 2 से 3 दिनों के बीच किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं होगा. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम दिशा से गर्म और शुष्क हवा चल रही है. जिसके कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. प्रदेश के दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में लू चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. आप भी घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details