लखनऊ : पंडवानी गायिका तीजन बाई ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने तीजनबाई को प्रथम लोकनिर्मला सम्मान से नवाजा. यह सम्मान सोनचिरैया संस्थान की ओर से दिया गया है.
बता दें कि लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट कर लिखा था कि, निर्मला हमारी माँ का नाम था! आप सभी के आशीर्वाद से,माँ को प्रणाम करते हुए उनके नाम से लोकसंस्कृति के लिए अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रतिवर्ष #लोकनिर्मला सम्मान की परंपरा प्रारंभ कर रही हूं. इस मौके पर पहला लोकनिर्मला सम्मान तीजनबाई को देने की उन्होंने घोषणा की थी.