रायपुर:एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में गुरुवार से 'अमिस्पार्क 2020' के 5वें संस्करण की शुरुआत हुई. छात्रों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए अमिस्पार्क अंतर-संस्थागत तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव है. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद हुई. दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन से वहां उपस्थित दर्शकों के बीच देशभक्ति और मानवतावादी उत्साह का माहौल रहा.
कार्यक्रम में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के पहले दिन, एमिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर ने एक डिजाइन प्रदर्शनी की. इसके साथ ही एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एएसएफटी) ने 'रंगायन' नामक फैशन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अंतर-संस्थानों ने गायन, नृत्य, फैशन शो, वास्तुकला प्रदर्शनियां और काव्यवाणी-कविता प्रतियोगिता प्रस्तुत की.