रायपुर: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अभनपुर एसडीएम और तहसीलदार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि सरकार वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश को तत्काल वापस ले, ताकि शिक्षकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसी क्रम में प्रांतीय निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल के नेतृत्व में शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल का कहना है कि शिक्षक अपना एक दिन का वेतन सरकार को पहले ही दे चुके हैं. साथ ही कोविड-19 संकट काल में सेवाभाव से कई कार्यों में जैसे पढ़ाई तुंहर दुआर योजना अंतर्गत ऑनलाइन पढ़ाई, कोरोना संदिग्ध मरीज ढूंढने, क्वॉरेंटाइन सेंटर की देखरेख, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों का पंजीयन, क्वॉरेंटाइन सेंटर तक लोगों को ले जाने समेत कई कार्य किए हैं.
सीएम के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन कोरबा: जमीन विवाद में दो पड़ोसियों में मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल
वेतनवृद्धि पर लगाई जा रही रोक
बुद्धेश्वर बघेल का कहना है कि इतना सब कुछ करने के बाद भी वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगाई जा रही है, जबकि ये सभी कर्मचारियों का अधिकार है, उसे रोका जाना उचित नहीं है. यह कर्मचारी विरोधी निर्णय है, जिससे कर्मचारियों में हताशा और कार्यकुशलता अभिरुचि में भी गिरावट आने की संभावना है. सरकार आदेश को वापस ले, जिससे आने वाले समय में शिक्षकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
बालोद: चावल सप्लाई करने वाले ट्रक ड्राइवर से मारपीट, आरोपी फरार
शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने कोविड 19 के संक्रमण के प्रति खुद का बचाव किया, साथ ही अपने आसपास के लोगों को जागरूकता के लिए भी संदेश दिया. उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इस मौके पर टीचर्स एसोसिएशन के मोतीलाल निषाद, हेमलाल ध्रुव, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, डॉ. छन्नूलाल साहू, शिवकुमार साहू, टेकराम कंवर, यशवंत साहू, विनोद साहनी, कलेश्वर साहू मौजूद रहे.