छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना ड्यूटी के दौरान शिक्षक की मौत, शिक्षक संघ ने की 50 लाख के बीमे की मांग - अनुकंपा नियुक्ति की मांग

कोरोना ड्यूटी के दौरान एक और शिक्षक की मौत से शिक्षक संघ में गुस्सा देखने को मिल रहा है. शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से शिक्षकों के लिए बीमा सहित अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है.

Teacher dies during corona duty
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन

By

Published : Sep 28, 2020, 6:13 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी कर रहे शिक्षक की मौत को लेकर शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है. संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने राज्य सरकार से शिक्षकों के लिए 50 लाख के बीमे की मांग की है. इसके अलावा सुरक्षा मानक और सहायक शिक्षक पद में अनुकंपा नियुक्ति तत्काल लागू करने की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि असंवेदनशीलता से कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की लगातार मौत हो रही है.

शिक्षक संघ ने की बीमे की मांग

केदार जैने ने बताया कि प्रदेश में करीब 20 शिक्षकों की असमय मौत कोरोना ड्यूटी के दौरान हुई है. ताजा मामला राजधानी रायपुर का है, जहां अब तक 4 शिक्षकों की मौत हो चुकी है. शिक्षक नीलेश देवांगन, एलबी शासकीय हिन्दू हायर सेकंडरी स्कूल, रायपुर में पदस्थ थे. जिनकी ड्यूटी लगातार कोरोना संबंधित काम में लगाई जा रही थी. इस दौरान शिक्षक कोरोना की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

बलौदाबाजार : संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ विधायक के पिता की कोरोना से मौत

भारी पड़ रही ड्यूटी: केदार

केदार जैन ने राज्य सरकार से शिक्षकों के लिए 50 लाख का बीमा, सुरक्षा मानक और सहायक शिक्षक पद में अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है. केदार जैन का कहना है कि शिक्षकों को बिना ट्रेनिंग के कोरोना संबंधी विभिन्न काम जैसे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, ऐक्टिव सर्विलेंस, कोरोना मरीज की अस्पताल भर्ती और रिकॉर्ड अपडेट, घर-घर कोरोना सर्वे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप में ड्यूटी लगाई जा रही है. जो कि अब इन शिक्षकों को ही भारी पड़ रही है.

सड़क पर उतरने को होंगे मजबूर: केदार

केदार का कहना है कि मांग पर विचार नहीं करने पर शिक्षक सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना ड्यूटी के दौरान शिक्षकों को किसी तरह की की सुरक्षा किट भी नहीं दी जा रही है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details