इंदौर/रायपुर: नोटबंदी के बाद इस वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए आयकर दाताओं की संख्या 20 लाख पार कर चुकी है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आयकर प्रमुख अजय कुमार चौहान ने एक रिपोर्ट में बताया कि विमुद्रीकरण और जीएसटी के बाद ये विकास प्रत्यक्ष रूप से दिखा है.
इसके साथ ही नए करदाताओं की संख्या को जोड़ने के बाद अब एमपी और सीजी में 6.82 लाख नए करदाताओं की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इस वजह से दोनों राज्यों में करदाताओं की संख्या 20 लाख पार कर चुकी है.