रायपुर :राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. जनसंपर्क आयुक्त और मुख्यमंत्री के उप सचिव तारण प्रकाश सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.
सीएम हाउस और मंत्रालय में हड़कंप
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो व्यक्ति भी उनके संपर्क में आए हैं वे लोग अपनी जांच करा लें. उनके पॉजिटिव आने के बाद सीएम हाउस और मंत्रालय में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें :COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पार
ट्वीट कर दी जानकारी
तारण प्रकाश सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि, 'मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि मैं ठीक हूं. मैं उन लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, आप सभी स्वस्थ रहें और देखभाल करें'.
पढ़ें :सरगुजा में 9 जवानों समेत 59 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान
छत्तीसगढ़ में कोरोना अपडेट
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. रविवार देर रात को प्रदेश में 1,346 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हजार 92 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो राज्य में कुल 13 हजार 520 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.