रायपुर: राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी राज्योत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को प्रदेश के गृह और लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजन स्थल का जायजा लेने पहुंचे. राज्योत्सव में रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों के लगभग 1500 सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इस आयोजन में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा. तीन दिवसीय आयोजन 1 नवंबर से 3 नवंबर तक चलेगा. जिसमें देशभर के अलग अलग राज्यों के कलाकार भी शिरकत करेंगे.preparations for Rajyotsava
कोरोना के बाद इस साल राज्योत्सव का भव्य आयोजन:आयोजन स्थल का जायजा लेने के बाद प्रदेश के गृह और लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया "देश के अलग अलग प्रांत के कलाकार इस राज्य उत्सव में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही विदेशी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति राज्योत्सव में देंगे. कोरोना की वजह से साल 2020 में राज्योत्सव का आयोजन नहीं किया गया था. लेकिन इस साल काफी भव्य तरीके से राज्योत्सव मनाया जा रहा है."