छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पर्यटन के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार देना सरकार का लक्ष्य: ताम्रध्वज साहू - raipur news

छत्तीसगढ़ सरकार विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए रोजगार देने के लिए लक्ष्य तय किए हैं. छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया, इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस का विषय 'पर्यटन और ग्रामीण' विकास है.

tamradhwaj-sahu-statement-on-employment-to-local-people-in-tourism-sector
ताम्रध्वज साहू

By

Published : Sep 27, 2020, 3:18 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने बताया, इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस का विषय 'पर्यटन और ग्रामीण' विकास है.

पर्यटन के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार देना सरकार का लक्ष्य

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विकास के लिए यह विषय बहुत उपयुक्त है, क्योंकि हमारे अधिकांश पर्यटन स्थल ग्रामीण क्षेत्रों में ही स्थित है. कोरोना महामारी के दौर में भी छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास कार्यों का क्रियान्वयन योजनाबद्ध तरीके से निरंतर किया जा रहा है. राज्य में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयां देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी टीम प्रतिबद्ध है.

कोरोना संक्रमण काल के बाद पर्यटन उद्योग की नई नीतियों और योजनाओं के विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के इस दौर में केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व की अर्थ व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. किसी भी राज्य के आर्थिक विकास में पर्यटन की विशेष भूमिका होती है और वर्तमान दौर में पर्यटन उद्योग आर्थिक रूप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

भारतीय पर्यटन उद्योग की वापसी की काफी संभावना है. स्थितियां जैसे-जैसे बेहतर होगी अब सुरक्षा उपायों के साथ लोग पहले से ज्यादा तादाद में घरों से बाहर निकलेंगे. लोग लंबी ट्रिप की बजाय तीन-चार दिनों के दौरे पर निकलेंगे. हर साल देश के लाखों पर्यटक विदेशों की सैर पर जाते हैं. ऐसे लोग सुरक्षा के लिहाज से अब घरेलू दौरों पर ही ज्यादा जाएंगे.

अब इस उद्योग की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. अब होटल प्रबंधन और पर्यटक किसी चीज के सीधे स्पर्श से बचेंगे और साफ-सफाई को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी. रूम सर्विस के दौरान कागज के प्लेट और पत्तलों में भोजन की व्यवस्था को लोग प्राथमिकता देंगे. इस प्रकार के अन्य बदलाव निकट भविष्य में पर्यटन उद्योग में देखने को मिलेंगे और यह उद्योग बहुत जल्द ही वापस पटरी पर आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details