रायपुर :केंद्र सरकार के नए यातायात नियमों को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करने के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है. साहू ने नियम की समीक्षा करने की बात कही है. समीक्षा के बाद जल्द नियमों को लागू किया जाएगा.
गृहमंत्री ताम्रध्वज का बयान पढे़ं : सूखे के बावजूद प्रदेश में धान की होगी ज्यादा पैदावार: रविंद्र चौबे
गृहमंत्री ने ये बातें कही
⦁ ताम्रध्वज ने कहा कि कानून का पालन कराने के नाम पर किसी के ऊपर इस तरह का जुर्माना लगाना सही नहीं है.
⦁ 2000 रुपये के जुर्माने को सीधे 20 हजार रुपये कर दिया गया, जो ठीक नहीं है.
⦁ प्रदेश में इस संशोधन का परीक्षण किया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि यदि इसमें राज्य सरकार को मिले अधिकारों के तहत कोई भी छूट की स्थिति बनती है, तो वह लाभ प्रदेश की जनता को दिया जाए.
⦁ अगर नियम तोड़ने पर गाड़ी की कीमत से अधिक जुर्माना लिया जाएगा, तो लोग अपनी गाड़ियां छोड़ जाएंगे