छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए, गृहमंत्री ताम्रध्वज ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से क्यों कहा- चुनावी रिश्तेदारों से रहें सावधान - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

रायपुर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित 'जनमत का सम्मान' में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पार्षद और मेयर्स को नसीहत दी.

Tamradhwaj Sahu advice to councilors and mayors in raipur
ताम्रध्वज साहू की नसीहत

By

Published : Jan 17, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:00 PM IST

रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को रिश्तेदारों से सावधान रहने की नसीहत दी है. साहू ने कहा कि 'चुनाव जीतने के बाद कई रिश्तेदार आते हैं, जिनके बारे में हमें ही नहीं पता होता है कि ये हमारे रिश्तेदार हैं. ऐसे रिश्तेदारों से जनप्रतिनिधियों को सावधान रहना चाहिए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ विपक्ष के लोगों से भी अच्छा व्यवहार करने की अपील की.

चुनावी रिश्तेदारों से रहें सावधान: गृहमंत्री ताम्रध्वज
साहू ने ये बातें रायपुर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित 'जनमत का सम्मान' में कहीं. उन्होंने कहा कि 'अच्छा काम करो जिससे बार-बार जीत सको, क्योंकि आदमी को जीवन में एक बार अवसर मिलता है. अगर उसका सदुपयोग किया जाए, तो जनता बार-बार अवसर देती है. काम नहीं किया, तो दोबारा अवसर नहीं मिलता है. यही वजह है कि आज कई ऐसे पार्षद भी यहां मौजूद हैं, जो 5 से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं.

घमंड से अलग रहने की नसीहत
गृहमंत्री ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को घमंड से दूर रहने की भी नसीहत दी. उन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सत्तापक्ष के साथ ही विपक्ष के लोगों से भी अच्छा व्यवहार करने की अपील की. बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली है और यही वजह है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details