रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को रिश्तेदारों से सावधान रहने की नसीहत दी है. साहू ने कहा कि 'चुनाव जीतने के बाद कई रिश्तेदार आते हैं, जिनके बारे में हमें ही नहीं पता होता है कि ये हमारे रिश्तेदार हैं. ऐसे रिश्तेदारों से जनप्रतिनिधियों को सावधान रहना चाहिए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ विपक्ष के लोगों से भी अच्छा व्यवहार करने की अपील की.
जानिए, गृहमंत्री ताम्रध्वज ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से क्यों कहा- चुनावी रिश्तेदारों से रहें सावधान - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित 'जनमत का सम्मान' में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पार्षद और मेयर्स को नसीहत दी.
ताम्रध्वज साहू की नसीहत
घमंड से अलग रहने की नसीहत
गृहमंत्री ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को घमंड से दूर रहने की भी नसीहत दी. उन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सत्तापक्ष के साथ ही विपक्ष के लोगों से भी अच्छा व्यवहार करने की अपील की. बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली है और यही वजह है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश है.
Last Updated : Jan 17, 2020, 9:00 PM IST