छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चुनौती - रायपुर न्यूज

राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. लगातार बड़ी संख्या में रायपुर से मरीज सामने आ रहे हैं. अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को लेकर अब कई सवाल उठने लगे हैं. इसे लेकर ETV भारत में कोविड-19 के नोडल अधिकारियों से बात की और उनसे जाना कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैसी तैयारी कर रहा है.

talks with nodal officers on arrangement of beds for corona patients in chhattisgarh
कोरोना का कहर

By

Published : Jul 28, 2020, 10:50 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. लगातार बड़ी संख्या में रायपुर से मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी रायपुर का लगभग करीब 90 फीसदी इलाका कोरोना की चपेट में है. हर गली-मोहल्ले से कोई न कोई संक्रमित मिल रहा है. स्थिति लगातार खराब हो रही है और ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने इससे निपटने की बड़ी चुनौती है.

कोरोना का कोहराम

सभी मरीजों को तुरंत इलाज देना और मरीजों का ख्याल रखने को लेकर अब कई सवाल उठने लगे हैं. जिस तरीके से मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं, विभाग के पास पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं इस पर प्रश्न चिन्ह है. विपक्ष का भी आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के पास प्रर्याप्त बेड की सुविधा नहीं है. प्रदेश के अस्पतालों में बेड की क्या स्थिति है इसे लेकर ईटीवी भारत में कोविड-19 के नोडल अधिकारियों से यह बात की और उनसे जाना कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैसी तैयारी कर रहा है.

पढ़ें-कोविड-19: इस मुश्किल दौर में मनोवैज्ञानिक डॉ. जेसी अजवानी बता रहे मन को शांत रखने के टिप्स

कोविड-19 के मेकाहारा के नोडल अधिकारी डॉ ओपी सुंदरानी ने बताया कि 'अभी हमारे पास बेड मौजूद है, अभी तक ऐसा नहीं हुआ कि मरीजों को देने के लिए हमारे पास बेड नहीं है. लेकिन जिस तरीके से मरीज बढ़ रहे हैं, यह कहा जा सकता है कि जल्द ही स्थिति खराब होने वाली है. क्योंकि रोजाना सैकड़ों की संख्या में हमारे पास मरीज आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि माना के अस्पताल में भी मरीजों को रखा जा रहा है, इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में बनाए कोविड-19 सेंटर को भी शुरू कर दिया गया है.

अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी बिस्तरों की संख्या

डॉक्टर सुंदरानी ने बताया कि अब आगे की तैयारियां के लिए हमने निजी अस्पतालों से भी बात की है और जल्द वह भी तैयार हो जाएंगे. इसके अलावा आयुर्वेदिक कॉलेज में भी ढाई सौ बेडों के साथ हम एक अस्पताल तैयार करवा रहे हैं. इससे भी बिस्तरों की संख्या बढ़ जाएगी. इसके अलावा भी जहां जरूरत होगी वहां पर बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

पढ़ें-कोरोना से जंग: छग में स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा भर्ती

लोगों को भी अब समझने की जरूरत

डॉ आर पंडा का कहना है कि कहीं ना कहीं आने वाले दिनों में यह दिक्कत होगी कि हम मरीजों को बेड ना दे पाए. इस वक्त यह दिक्कत नहीं है और हम अपनी तैयारी भी दुरुस्त कर रहे हैं. लगातार स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में काम कर रहा है कि सभी मरीजों को बेड मिल पाए. अब तक कोई भी ऐसा मरीज नहीं है जिनको बेड नहीं दिया गया है. लेकिन लोगों को भी अब सावधानी बरतने की जरूरत है. लोगों को भी अब यह समझने की जरूरत है कि, जिस वायरस की रोकथाम में USA और इटली जैसे देश नाकाम रहे है, अगर भारत में भी ऐसे हालात बनते है तो वह बेहद भयावह स्थिति होगी. जरूरी है कि सभी अपने घरों पर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details