रायपुरःकरवाचौथ (Karwa chouth) का व्रत महिलाएं (Women) अपने पति (Husband) की लंबी उम्र के लिए करती है. इस दिन की तैयारियां, महिलाएं काफी पहले से शुरु कर देती हैं. कहा जाता है कि, इस दिन महिलाओं को साज-श्रृंगार (Makeup) के साथ चांद की पूजा (Moon worship) करनी चाहिए. उसके बाद पति की पूजा करके उनके हाथों से पानी पीकर व्रत को तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से पति की उम्र लंबी होती है.
बाजारों में रहती है विशेष धूम
करवाचौथ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह होता है. वो तकरीबन एक माह पहले से ही इस कठिन व्रत की तैयारियों में लग जाती है. यही कारण है कि, दुकानदार भी करवा चौथ के बाजार में हर चीजों को उपलब्ध रखते हैं. ताकि महिलाओं को व्रत पूरा करने में किसी चीज की चूक न हो. ज्यादातर महिलाएं खरीदारी के दौरान हर चीज बेहतर खरीदने की कोशिश करती हैं.
Karva Chauth 2021: इस दिन मनाया जाएगा करवा चौथ, जानिए क्या है व्रत के नियम
शॉपिंग में हर बेहतर चीजों का चुनाव जरूरी
वहीं, बाजारों में भी करवाचौथ स्पेशल चीजों को पहले से ही स्टोर करके रखा जाता है. इस दौरान जिन महिलाओं में शॉपिंग का क्रेज होता है, वो जमकर इस दौरान शॉपिंग करती हैं. बाजारों में भी काफी रौनक रहती है. महिलावर्ग अपने पसंद की चीजों की खरीद में कोई कोताही नहीं बरतती हैं. इतना ही नहीं बाजारों में मेहंदी से लेकर बिंदी और पायल से लेकर चूड़ी हर एक चीज में करवा चौथ स्पेशल मौजूद रहता है.