रायपुर :एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, विमानतल में यात्रियों की विजिटर्स टिकट के दाम घटा दिए हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए एंट्री टिकट में 25 रुपए की कटौती की गई है.
रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 25 रुपए सस्ती हुई 'एंट्री', 50 रु में मिलेगा टिकट - एयरपोर्ट में विजिटर्स की एंट्री टिकट कम
एयरपोर्ट में विजिटर्स के एंट्री टिकट के दाम कम कर दिए गए हैं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुल्क में कमी की है.
स्वामी विवेकानंद विमानतल अथॉरिटी ने विजिटरों को बड़ी सौगात देते हुए एंट्री टिकट में 25 रुपए की कमी की है. इसके तहत अथॉरिटी ने एंट्री टिकट 75 रुपए से घटाकर 50 रुपए कर दिए हैं. निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि रायपुर विमानतल में यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि 'आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जाएगी.
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले पार्किंग शुल्क को कम कर दिया था. जिसके बाद से विमानतल में कार पार्किंग पर 30 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है.