रायपुर: 16 सितंबर से 30 सितंबर तक भारतीय रेलवे ने 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत' पखवाड़ा का आयोजन किया है. पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाड़ियों में हर दिन के थीम के अनुसार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
मंडल के प्रमुख स्टेशन रायपुर, दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा, नेवरा के रिटायरिंग रूम, यात्री प्रतीक्षालय, रनिंग रूम, विश्राम ग्रह, टॉयलेट, बाथरूम, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की गई. साथ ही दुर्ग स्टेशन परिसर में हरियाली को लेकर स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य निरीक्षक के अन्य कर्मचारियों की ओर से पौधरोपण भी किया गया.