छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पान ठेला वाले से वसूले थे 50 हजार, 3 आरक्षक सस्पेंड - SP Prashant Agarwal

एक आम पान ठेला संचालक पर सट्टा खिलाने का आरोप लगाकर डीडीनगर थाने के तीन आरक्षकों ने जमकर पिटाई का. फिर जेल भेजने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये वसूली कर ली. युवक ने एसपी से मामले की शिकायत की, जिसपर त्वरित एक्शन लेते हुए तीनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया.

Recovery from the same paan stall operator
इसी पान ठेला संचालक से हुई वसूली

By

Published : Sep 24, 2021, 12:05 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पान ठेला संचालक (Pan Bar Operator) से अवैध वसूली के मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल (SP Prashant Agarwal) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने तीन आरक्षकों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है. तीनों आरक्षक डीडी नगर थाने में पदस्थ थे. इन आरक्षकों के खिलाफ बीते गुरुवार को ही प्रार्थी विमल निषाद ने एसपी प्रशांत से अवैध वसूली करने की शिकायत की थी. इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से डीडीनगर थाने में पदस्थ आरक्षक अभिलाष नायर, गुरुदयाल सिंह पुसाम और कमलाकांत कश्यप को निलंबित कर दिया है.


झूठे केस में फंसाने लिए थे 50 हजार

चंगोराभाठा निवासी पान ठेला संचालक विमल निषाद ने शिकायत की थी कि डीडीनगर थाने में पदस्थ आरक्षकों ने 11 सितम्बर को उसके पान ठेला पहुंचे. फिर जबदस्ती थाने ले गए. वहां सट्टा खिलाने का झूठा आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की. फिर सट्टा खिलाने के आरोप में जेल भेजने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की वसूली कर ली. उसने बताया कि तीन बार में आरक्षक अभिलाष नायर को फोन पे कर उसने 50 हजार रुपये दिये हैं. उसके बाद भी पुलिसकर्मी पैसे की मांग कर रहे थे.


शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

इस मामले को लेकर रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि डीडीनगर में पदस्थ पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शिकायत मिली थी. इसमें शिकायतकर्ता को अवैध कार्यों में संलिप्त होने के नाम से कार्रवाई का भय दिखाकर पैसों की वसूली की बात कही गई थी. शिकायकर्ता के आधार पर मामले में लिप्त तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details