रायपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह की आज कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने एक बार फिर जीपी की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है. अतिरिक्त सत्र विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट ने जीपी सिंह की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. इसी के साथ जीपी सिंह की अब अगली पेशी 28 फरवरी को होगी. चूंकि कोविड की वजह से कोर्ट परिसर में किसी भी आरोपी को नहीं लाया जा रहा है, ऐसे में जीपी के वकील की मौजूदगी में सुनवाई हुई.
जीपी के वकील ने कोर्ट में लगाए आवेदन, जज ने स्वीकारा
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह पिछले एक माह से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. इससे पहले 31 जनवरी को जीपी की सुनवाई कोर्ट में हुई थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड 14 फरवरी के लिए बढ़ा दी थी. आज भी जीपी की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. इस बीच जीपी के वकील ने कोर्ट में दो आवेदन लगाए थे. जिसे विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. आवेदन में जीपी के वकील ने अपील की थी कि जीपी सिंह से परिजनों की मुलाकात कराई जाए. साथ ही वरिष्ठ डॉक्टर से जीपी सिंह की सेहत की जांच करवाई जाए.
निलंबित IPS जीपी सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड, राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति का है आरोप
21 को हाइकोर्ट में होगी सुनवाई
बता दें कि निलंबित अफसर जीपी सिंह के वकील ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. इसके बाद बिलासपुर हाईकोर्ट में जीपी के वकील ने जमानत याचिका लगाई है. जिस पर कोर्ट ने शासन से केस डायरी मांगी थी. कोर्ट को केस डायरी शासन द्वारा सौंप दी गई है. अब जमानत के मामले पर 21 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.