छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः रिवॉल्वर के साथ संदिग्ध गिरफ्तार, भेजा गया जेल - देश विदेश से पहुंचे हैं नामी खिलाड़ी

राखी थाना क्षेत्र के नवा रायपुर के सेक्टर 29 से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध हैदर अली के पास से रिवॉल्वर बरामद किया गया है. राखी पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Suspect arrested with revolver
रिवॉल्वर के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 10:19 PM IST

रायपुरःराजधानी रायपुर में इन दिनों देश-विदेश के बड़े नामी क्रिकेटर मौजूद हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी है. शनिवार को पुलिस ने राखी थाना क्षेत्र के नवा रायपुर के सेक्टर 29 से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध हैदर अली के पास से रिवॉल्वर बरामद किया गया है. जिसको लेकर राखी पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस जानना चाहती है कि हैदर अली के पास रिवॉल्वर कहां से आया और वह इसे लेकर क्यों घूम रहा था.

धमतरी: नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन मुस्तैद

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2021 में शामिल होने इस वक्त देश-विदेश के कई बड़े नामी खिलाड़ी राजधानी रायपुर में हैं. ऐसे में इस तरह हथियार के साथ किसी शख्स का राजधानी रायपुर में घूमना कई सवाल पैदा करता है. पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर उसका मकसद पता कर रही है.

संदिग्ध के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details