रायपुर: PCPPNDT एक्ट के परिपालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सोनोग्राफी सेंटर्स का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में 2 सोनोग्राफी सेंटरों को सील किया गया, 8 का पंजीयन निरस्त किया गया और 12 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
रायपुर: PCPNDT एक्ट का पालन नहीं करने वाले सोनोग्राफी सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई - पीसीपीएनडीटी एक्ट
रायपुर स्वास्थ्य विभाग ने PCPPNDT एक्ट के परिपालन को लेकर सोनोग्राफी सेंटर्स का औचक निरीक्षण किया. साथ ही डॉक्टरों को इसका पालन करने के सख्त आदेश भी दिए.
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलग-अलग सेंटर्स में नियम का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सभी डॉक्टरों को इसका पालन करने के आदेश भी दिए हैं.
क्या है पीसीपीएनडीटी एक्ट?
पीसीपीएनडीटी एक्ट कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए भारत की संसद द्वारा पारित एक संघीय कानून है. इस अधिनियम के तहत प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.