छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौ रक्षा के लिए भूपेश सरकार का बड़ा ऐलान, शुरू होगी 'सुराजी गांव' योजना, ऐसा होगा इंतजाम - cattles

रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार गौशाला और आवारा पशुओं से किसानों को होने वाले नुकसान का मुद्दा गूंजा. जेसीसीजे विधायक अजीत जोगी ने कहा कि आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. इसका एक मात्र हल दिखता है कि दो तीन गांव के बीच गौशाला बनाई जाए. उन्होंने सवाल पूछा कि मध्य प्रदेश में दो-तीन गांवों के बीच में गौशाला बनाने की योजना है, क्या छत्तीसगढ़ में सरकार ऐसी योजना बनाएगी.

सुराजी गांव योजना

By

Published : Feb 21, 2019, 3:37 PM IST

अजीत जोगी के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रश्न भी अच्छा है और सुझाव भी. सरकार ने 'सुराजी गांव' बनाने की योजना बनाई है. इसके तहत चारा, चरवाहा से लेकर सभी तरह की जरूरी व्यवस्था करने की योजना है. उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश से बेहतर हर गांव में गौशाला बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दिशा में पहल हो गई है जल्द ही इस दिशा में और आगे बढ़ेंगे. 1600 गावों के साथ इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी.

बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस साल 1600 गांवों में व्यवस्था करने का लक्ष्य रखा है. जबकि ये समस्या 21000 गांवों की है. तात्कालिक रूप से सभी ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने की सरकार का क्या प्लान है? मंत्री रविंद चौबे ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 1600 गांव पायलट प्रोजेक्ट है. इसका सफल क्रियान्वयन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details