छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में इस साल खूब सताएगी गर्मी !

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया कि है कि इस साल छत्तीसगढ़ में भारी गर्मी पड़ सकती है. छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, गुजरात, तटीय महाराष्ट्र, गोवा एवं तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.

summer season
गर्मी

By

Published : Mar 3, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 1:49 PM IST

नई दिल्ली/ रायपुर: छत्तीसगढ़ में अभी से मौसम के तेवर चढ़े हुए हैं. प्रदेश को इस साल गर्मी बहुत सता सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ये अनुमान जताया है. मार्च से मई तक के अपने ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा कि उत्तर, पूर्वोत्तर और पूर्व एवं पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापामान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है.

आईएमडी ने दक्षिण एवं उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा, 'आने वाली गर्मियों में (मार्च से मई तक) उत्तर, पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर उपसंभागों और मध्य भारत के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों के कुछ उपसंभागों एवं उत्तरी प्रायद्वीप के कुछ तटीय उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.'

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगी गर्मी, 35 डिग्री पर पहुंचा पारा

इन राज्यों में सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान

छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, तटीय महाराष्ट्र, गोवा एवं तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा, 'लेकिन दक्षिण प्रायद्वीप एवं समीपवर्ती मध्य भारत के अधिकतम उप संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.'

तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने कहा कि हिमालय के तलहटी वाले क्षेत्रों, पूर्वोत्तर भारत, मध्य भारत के पश्चिमी हिस्से और प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिणी हिस्से के साथ-साथ उत्तरी भारत के ज्यादातर भागों में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा, 'लेकिन मध्य भारत के पूर्वी हिस्से के ज्यादातर उपंसभागों में और और देश के सुदूर उत्तरी हिस्सों के कुछ उपसंभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है.'

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में चढ़ा पारा, रायपुर में तापमान 36 डिग्री के पार

दूसरा ग्रीष्मकाल पूर्वानुमान अप्रैल में जारी होगा

मौसम विभाग ने कहा कि विषुवतीय प्रशांत क्षेत्र के ऊपर मध्यम 'ला नीना' की स्थिति बनी हुई है. वहीं, मध्य एवं पूर्वी विषुवतीय प्रशांत सागर के ऊपर समुद्री सतह का तामपान सामान्य से नीचे है.

आईएमडी अप्रैल से जून तक के लिए दूसरा ग्रीष्मकाल पूर्वानुमान अप्रैल में जारी करेगा.

जनवरी में ही दिखने लगे तेवर

मौसम विभाग के अनुसार देश में जनवरी न्यूनतम तापमान के लिहाज से 62 साल में सबसे अधिक गर्म महीना रहा.

Last Updated : Mar 3, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details