छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फैशन शो के जरिए छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

रायपुर के एक निजी संस्थान में महिला दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें छात्राओं ने रैंप वॉक कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया.

Students walk the ramp and give message of 'Women Empowerment'
फैशन शो के जरिए संदेश

By

Published : Mar 2, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:12 PM IST

रायपुर:राजधानी के एक निजी संस्थान में महिला दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने फैशन शो में रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा.

फैशन शो के जरिए छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

पंजाबी गीत-संगीत में छात्राओं ने भंगड़ा नृत्य पर धमाकेदार प्रस्तुति दी. यह कार्यक्रम 'योद्धा द वुमेन वॉरियर' पर आधारित था, जिसमें छात्रों की ओर से महिलाओं के विभिन्न किरदारों को विभिन्न वेशभूषा पहन कर और रैंप वॉक कर दिखाया गया. वहीं दूसरे ग्रुप ने 'ब्रोकन केज' को लेकर रैंप वॉक किया, जिसमें छात्रों ने दिखाया की जैसे एक चिड़िया आजाद होकर ऊंची 'उड़ान' भरती है, ठीक उसी प्रकार महिलाएं भी ऊची उड़ान भरने के लिए तैयार हैं.

फैशन शो के जरिए संदेश

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अपने भाषण में कहा कि 'वार्षिक उत्सव में मौजूद होकर उन्हे बेहद खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने सभी मैनेजमेंट के सदस्यों को आज के शानदार उत्सव के लिए बधाई दी. साथ ही बताया कि उनको शिक्षा संस्थान के किसी भी प्रकार के उत्सव में शामिल होकर बहुत खुशी महसूस होती है.'

वहीं अतिथि के रूप में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल ने अपने भाषण में कहा कि 'आज के समय मे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से कॉलेज काम कर रहे है. लेकिन इनमें से कुछ महाविद्यालय ऐसे भी हैं जो केवल डिग्री प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं, जो छात्रों के लिए सही नहीं हैं. आज के दौर में केवल डिग्री हासिल करके प्रगति नहीं की जा सकती है. आज के आपसी प्रतियोगिता के दौर में हर विधा में जानकार होना बेहद आवयश्क है. छात्रों को पढ़ाई के साथ देश के विकास में अपनी भागीदारी प्राथमिकता से दर्ज करनी चाहिए.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details