रायपुर: कोरोना महामारी के बीच राजस्थान के कोटा में फंसे स्टूडेंट्स को छत्तीसगढ़ लाया गया. इनकी मेडिकल जांच भी की गई और इन्हें क्वॉरेंटाइन भी रखा गया. अब ये सभी अपने-अपने परिवारों के बीच पहुंच गए हैं.
बता दें कि रायपुर के चार सेंटर में हफ्तेभर तक स्टूडेंट्स को क्वॉरेंटाइन कर मेडिकल चेकअप किया गया, लेकिन किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले, जिसके बाद 14 दिनों की अवधि तक होम आइसोलेट रहने का शपथ पत्र लेकर इन छात्र-छात्राओं को अपने-अपने घर भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, सभी छात्रों को बूढ़ा तालाब इंडोर स्टेडियम से कल देर रात रवाना किया गया, जबकि दूसरे जिले के क्वॉरेंटाइन किए गए स्टूडेंट्स को इंडोर स्टेडियम पहुंचे परिजनों को सौंपा गया है.