रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में छात्रों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है. यूनिवर्सिटी परिसर के कला भवन में संचालित समाजशास्त्र विभाग के छात्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहे हैं. इसे लेकर छात्रों ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है.
विभाग में नहीं है पानी और टॉयलेट की सुविधा
विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र डिपार्टमेंट में ना ही पानी की सुविधा है और ना ही टॉयलेट की. यहां वॉटर कूलर तो हैं पर खराब पड़े हुए हैं. दूसरे डिपार्टमेंट के वॉटर कूलर भी गंदे है. बॉयस कॉमन रूम के बॉथरूम में सफाई भी नहीं होती. इसके साथ ही बेसिन से लेकर बाथरूम की लाइट तक सारी चीजें टूटी पड़ी हुई है.
मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे छात्रों ने सौंपा ज्ञापन गल्स कॉमन रूम की हालत खराब: छात्रा
डिपार्टमेंट की एक छात्रा ने बताया कि गल्स कॉमन रूम की हालत बेहद खराब है. ऊपर के टॉयलेट का गंदा पानी नीचे बाथरूम में लीक करता है. कॉमन रूम में डस्टबिन तक नहीं है. टॉयलेट के दरवाजे पर लॉक नहीं है. यहां के छात्र-छात्राएं 2017 से इन सारी परेशानियों को झेल रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रबंधन या विभाग की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
छात्रों ने बताया कि हम साल के 17 हजार रूपए फीस भरते हैं, जो कि और विभागों से ज्यादा है. लेकिन हमारे विभाग को छोड़कर बाकी सभी विभागों की सुविधा बेहतर है.
कुलपति और कुलसचिव को बताई समस्या
समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉं. एल.एस गजपाल से छात्रों की समस्याओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारी समस्याओं से कुलपति और कुलसचिव को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने जल्द से जल्द छात्रों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है.