रायपुर: पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस में आजाद छात्रावास के छात्र अपनी समस्याओं से परेशान होकर कैंपस गेट पर ही बैठ गए. कुछ दिनों से पीने का पानी नहीं मिलने से छात्रों में आक्रोश है. अपनी समस्या को लेकर महीनों से विश्वविद्यालय प्रबंधन के चक्कर काट रहे छात्रों ने प्रदर्शन किया.
पानी नहीं मिलने पर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन
रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पिछले कुछ दिनों से पानी नहीं मिलने से छात्रों में प्रबंधन के खिलाफ खासी नाराजगी है.
तीन दिनों से छात्रों को नहीं मिल रहा पानी
आजाद छात्रावास के छात्रों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से उन्हें पीने का साफ पानी, नहीं मिल रहा है. कई बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान छात्र रविवार देर रात सड़क पर ही बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया.
प्रबंधन और पुलिस ने मामले को कराया शांत
छात्रों का प्रदर्शन बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से एके श्रीवास्तव और सरस्वती नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. प्रबंधन की ओर से सोमवार तक सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.