रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं में पढ़ रहे छात्रों को सामान्य कक्षोन्नति (जनरल प्रमोशन) दिए जाने का फैसला लिया है.
छत्तीसगढ़ में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य शासन की ओर से 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद करा दिया गया है. साथ ही हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है. इसके बाद 20 मार्च से पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन है.