छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कक्षा पहली से 9वीं और 11वीं के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया है.

By

Published : Mar 31, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 10:17 PM IST

general-promotion-will-be-given-to-students-from-class-1st-to-8th-and-class-9th-to-11th-in-raipur
कक्षा पहली से 8वीं और कक्षा 9वीं से 11वीं के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं में पढ़ रहे छात्रों को सामान्य कक्षोन्नति (जनरल प्रमोशन) दिए जाने का फैसला लिया है.

कक्षा पहली से 9वीं और 11वीं के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

छत्तीसगढ़ में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य शासन की ओर से 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद करा दिया गया है. साथ ही हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है. इसके बाद 20 मार्च से पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन है.

छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

केन्द्र सरकार की ओर से 24 मार्च से पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इतने लंबे समय तक स्कूल बंद होने के कारण स्कूलों में स्थानीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं संपन्न नहीं कराई जा सकी है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए आने वाले समय में परीक्षा आयोजित कराना भी संभव नहीं है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details