रायपुर : राजधानी रायपुर के ओसीएम चौक स्थित आनंद मार्ग हाईस्कूल के फाउंडेशन डे में स्कूली बच्चों ने अलग-अलग थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. स्कूल का 54वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ पैरेंट्स और शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए.
अगर शिक्षा में फिलॉसफी नहीं, तो वह अर्थहीन है : आचार्य अर्पितानंद
आनंद मार्ग हाईस्कूल के फाउंडेशन डे पर बच्चों ने सेव वाटर का संदेश दिया. साथ ही अलग-अलग थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ भारत, देशभक्ति गीत, पर्यावरण संरक्षण और बेटी बचाओ जैसी थीम पर प्रस्तुति देकर जागरूकता का संदेश दिया गया. स्कूल के संचालक आचार्य अर्पितानंद अवधूत ने कहा कि, 'आनंद मार्ग स्कूल का 54 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. बच्चों की ओर से लोक संस्कृति और अलग-अलग थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
उन्होंने बताया कि, 'आनंद मार्ग स्कूल नव्य मानवतावाद शिक्षा पद्धति पर आधारित है. किसी भी शिक्षा पद्धति के लिए एक फिलॉसफी होना जरूरी है, अगर शिक्षा में फिलॉसफी नहीं है तो वह शिक्षा अर्थहीन है.