रायपुर:सूदखोरी से पीड़ित लोगों के लिए पुलिस ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की है और कहा है कि जो लोग सूदखोरों से परेशान हैं वह पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिस पर पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की ओर से सूदखोरों के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई राजधानी में पिछले कुछ महीनों से सूदखोरी का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है जिसके कारण लोग अपनी प्रॉपर्टी बेचकर भी सूदखोरों का पैसा चूका पा रहे है.
सूदखोरों से परेशान आम जनता
बीते कुछ महीनों में राजधानी रायपुर के तीन थानों में अलग-अलग सूदखोरों के खिलाफ तीन जगहों पर FIR दर्ज की गई है. जिसमें सिविल लाइन थाना, कोतवाली थाना और आजाद चौक थाने में सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- रायपुर: अब आसान होगा जाति प्रमाण पत्र बनवाना, ऐसा होगा मापदंड
इन तीन सूदखोरों में रूबी तोमर, जोहेब अली ढाला और उसका पुत्र गोलू गवली का नाम शामिल है. फिलहाल तीनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सूदखोरों के संबंध में जब भी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी.