रायपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव में सियासी रस्साकशी के बीच कांग्रेस और बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल का नाम शामिल है, जबकि बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह का नाम गायब है. हैरत की बात ये है कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ से किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले जहां रमन सिंह को बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हमेशा जगह मिलती थी. वहीं हाल के दिनों में रमन सिंह को इस सूची से दूर रखा जा रहा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में भूपेश को तवज्जो, छत्तीसगढ़ बीजेपी के सितारे गायब - कांग्रेस स्टार प्रचारक की लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम गायब है. जबकि कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भूपेश बघेल को फिर जगह मिली है.
इससे पहले झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी रमन सिंह का नाम नदारद था. अब कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 11वें नंबर पर तरजीह दी गई है.
इससे पहले भी भूपेश बघेल मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर चुनाव प्रचार कर चुके हैं.