रायपुर / हैदराबाद : एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु में Happy Birthday AR Rahman हुआ. जन्म के समय उनका नाम ए एस दिलीप कुमार था. जिसे बाद में बदलकर वे एआर रहमान बने. रहमान को संगीत अपने पिता से विरासत में मिली है. उनके पिता आरके शेखर मलयाली फिल्मों में संगीत देते थे. रहमान ने संगीत की शिक्षा मास्टर धनराज से प्राप्त की. मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपने बचपन के मित्र शिवमणि के साथ रहमान बैंड रुट्स के लिए की-बोर्ड (सिंथेसाइजर) बजाने का कार्य करते थे. वे इलियाराजा के बैंड के लिए काम करते who is ar rahman थे.
नेमेसिस एवेन्यू की स्थापना का जाता है श्रेय : रहमान को चेन्नई के बैंड "नेमेसिस एवेन्यू" के स्थापना का श्रेय जाता ar rahman music composition है. वे की-बोर्ड, पियानो, हारमोनियम और गिटार सभी बजाते थे. वे सिंथेसाइजर को कला और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम मानते हैं. रहमान जब नौ साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. पैसों के लिए घरवालों को वाद्य यंत्रों को भी बेचना पड़ा. हालात इतने बिगड़ गए कि उनके परिवार को इस्लाम अपनाना पड़ा. बैंड ग्रुप में काम करते हुए ही उन्हें लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से स्कॉलरशिप भी मिली, जहां से उन्होंने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत में डिग्री हासिल की. एआर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है. सायरा के तीन बच्चे हैं- खदीजा, रहीम और अमन. सभी दक्षिण भारतीय अभिनेता राशिन रहमान के रिश्तेदार भी हैं. रहमान संगीतकार जीवी प्रकाश कुमार के चाचा ar rahman age हैं.
एआर रहमान का करियर : 1991 में रहमान ने अपना खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड करना शुरु किया.1992 में उन्हें फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपनी फिल्म रोजा में संगीत देने का न्यौता दिया. फिल्म म्यूजिकल हिट रही और पहली फिल्म में ही रहमान ने फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. इस पुरस्कार के साथ शुरू हुआ रहमान की जीत का सिलसिला आज तक जारी है. रहमान के गानों की 200 करोड़ से भी अधिक रिकॉर्डिग बिक चुकी ar rahman career हैं. आज वे विश्व के टॉप टेन म्यूजिक कंपोजर्स में गिने जाते हैं.