रायपुर :छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे को लेकर खलबली मची हुई है. सीएम का कहना है कि तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने वो मंजूर भी कर लिया है, वहीं कनक तिवारी ने फेसबुक पोस्ट पर इस्तीफा दिए जाने से साफ इंकार कर दिया है. हालांकि इस उलझे हुए मामले ने सरकार और महाधिवक्ता के बीच बढ़ती दूरियों की ओर जरूर संकेत दिया है.
बस्तर से लौटते ही महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे की खबर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुहर लगा दी. साथ ही उनकी जगह पर नई नियुक्ति की बात भी कह दी. इसके बाद प्रदेश में हलचल बढ़ गई. मीडिया में खबर आग की तरह फैली और सभी जगह कनक तिवारी के इस्तीफे की खबर चलाई जाने लगी.
कुछ ही देर बाद कनक तिवारी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस्तीफा नहीं दिए जाने की जानकारी दी. कनक तिवारी की पत्नी ने भी उनके द्वारा इस्तीफा नहीं दिए जाने की बात कही. सीएम का इस्तीफा मंजूर करना और तिवारी का इस्तीफा देने की बात का खंडन इन दोनों बयानों से सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया है या अफवाह के आधार पर मुख्यमंत्री ने बयान दे दिया.