छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुद्धि के देव गणेश के इस रूप की पूजा से मिलेगा ज्ञान

गणेश चतुर्थी के दौरान आज हम जानेंगे कि भगवान गणेश एकदंत क्यों कहलाए. साथ ही उन्हें बुद्धि का देवता क्यों कहा जाता है.

पं. अरुणेश शर्मा

By

Published : Sep 5, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 1:01 PM IST

रायपुर: भाद्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी को भगवान गणेश के एकदंत स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. भगवान गणेश का यह स्वरूप समस्त शिक्षा प्रदान करने वाला, ज्ञान देने वाला है. जिन्हें ज्ञान की प्राप्ति चाहिए, उन्हें भगवान गणेश के एकदंत स्वरूप की साधना और आराधना करनी चाहिए.

बुद्धि के देव गणेश को ऐसे मिला ज्ञान का भंडार, ऐसे कहलाये, 'एकदंत'

भगवान गणेश के एकदंत बनने की कहानी भगवान परशुराम से जुड़ी हुई है. भगवान गणेश अपने पिता भगवान शंकर की सुरक्षा में तैनात थे. उसी समय भगवान परशुराम वहां भगवान शंकर से मिलने पहुंचे. जब भगवान गणेश ने भगवान परशुराम को रोकने की कोशिश को तो वे क्रोधित हो गए. उसी वक्त भगवान परशुराम ने भगवान गणेश के दांत पर वार किया. जिससे भगवान गणेश का एक दांत टूट गया, और तब से ही भगवान गणेश एकदंत के नाम से भी पूजा जाने लगा.

भगवान परशुराम से मिली बुद्धि
भगवान परशुराम इस युद्ध में भगवान गणेश से बहुत खुश हुए. तब भगवान परशुराम ने भगवान गणेश को अपना सारा ज्ञान दे दिया. बाद में भगवान गणेश ने इसी एकदंत से महर्षि वेदव्यास के सहयोग से महाभारत का लेखन किया.

Last Updated : Sep 5, 2019, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details