छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ जिले के कई स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज अस्थाई तौर पर बंद - छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

रायगढ़ के झाराडीह, रॉबर्टसन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा और कोतरलिया रेलवे स्टेशन में ठहरने वाली विभिन्न मेमो स्पेशल ट्रेनों के ठहराव को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है. सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है.

secr railway
स्पेशल ट्रेनों का ठहराव को अस्थाई रूप से बंद

By

Published : May 19, 2021, 7:21 PM IST

Updated : May 19, 2021, 7:39 PM IST

रायपुर: रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए रायगढ़ जिले में आने वाले झाराडीह, रॉबर्टसन, भूपदेवपुर किरोड़ीमल, नगर जामगा और कोतरलिया स्टेशन में ठहरने वाली विभिन्न स्पेशल गाड़ियों के ठहराव को अस्थाई रूप से बंद किया है.

झाराडीह, रॉबर्टसन, भूपदेवपुर और किरोड़ीमल नगर स्टेशन में नहीं ठहरने वाली गाड़ियां-

  • 8736 बिलासपुर रायगढ़ मेमू स्पेशल, 20 मई से 19 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी.
  • 8735 रायगढ़ बिलासपुर मेमू स्पेशल, 21 मई से 20 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी.
  • 8738 बिलासपुर रायगढ़ मेमू स्पेशल, 20 मई से 19 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी.
  • 8737 रायगढ़ बिलासपुर मेमू स्पेशल, 20 मई से 19 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी.

झाराडीह, रॉबर्टसन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा और कोतरलिया स्टेशन में नहीं ठहरने वाली गाड़ियां-

  • 8264 बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल, 21 मई से 20 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी.
  • 8263 टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, 22 मई से 21 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी,यह गाड़ी 30 मई 2021 तक के लिए रद्द की गई है.
  • 8862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू स्पेशल, 22 मई से 21 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी, यह गाड़ी 31 मई 2021 तक रद्द की गई है.

सूरत हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का विस्तार

रेल यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी गई थी. 9081 और 9082 सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल की सुविधा सूरत से 20 मई और 27 मई 2021, मधुपुर से 22 और 29 मई 2021 को इस गाड़ी का परिचालन होगा. इस गाड़ी का हटिया के स्थान पर मधुपुर तक विस्तार किया गया है. साथ ही इस गाड़ी के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

छत्तीसगढ़ में यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे ने रद्द किए कई पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

सूरत-मधुपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के समय में आंशिक बदलाव

9081 सूरत-मधुपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 20 मई और 27 मई 2021 को प्रत्येक गुरुवार को सूरत से 14:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:10 बजे दुर्ग, 6:50 बजे रायपुर, 8:45 बजे बिलासपुर होते हुए 00.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी.

कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य

इसी तरह विपरीत दिशा से 9082 मधुपुर-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 22 मई और 29 मई 2021 को प्रत्येक शनिवार मधुपुर से 15:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:50 बजे बिलासपुर, 8:30 बजे रायपुर, 9:25 बजे दुर्ग होते हुए रात 2:20 बजे सूरत पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 24 कोच उपलब्ध रहेंगे. साथ ही केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना भी अनिवार्य होगा.

Last Updated : May 19, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details