रायपुर: रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए रायगढ़ जिले में आने वाले झाराडीह, रॉबर्टसन, भूपदेवपुर किरोड़ीमल, नगर जामगा और कोतरलिया स्टेशन में ठहरने वाली विभिन्न स्पेशल गाड़ियों के ठहराव को अस्थाई रूप से बंद किया है.
झाराडीह, रॉबर्टसन, भूपदेवपुर और किरोड़ीमल नगर स्टेशन में नहीं ठहरने वाली गाड़ियां-
- 8736 बिलासपुर रायगढ़ मेमू स्पेशल, 20 मई से 19 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी.
- 8735 रायगढ़ बिलासपुर मेमू स्पेशल, 21 मई से 20 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी.
- 8738 बिलासपुर रायगढ़ मेमू स्पेशल, 20 मई से 19 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी.
- 8737 रायगढ़ बिलासपुर मेमू स्पेशल, 20 मई से 19 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी.
झाराडीह, रॉबर्टसन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा और कोतरलिया स्टेशन में नहीं ठहरने वाली गाड़ियां-
- 8264 बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल, 21 मई से 20 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी.
- 8263 टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, 22 मई से 21 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशनों में नहीं रुकेगी,यह गाड़ी 30 मई 2021 तक के लिए रद्द की गई है.
- 8862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू स्पेशल, 22 मई से 21 जून 2021 तक उपरोक्त स्टेशन में नहीं रुकेगी, यह गाड़ी 31 मई 2021 तक रद्द की गई है.
सूरत हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का विस्तार
रेल यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी गई थी. 9081 और 9082 सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल की सुविधा सूरत से 20 मई और 27 मई 2021, मधुपुर से 22 और 29 मई 2021 को इस गाड़ी का परिचालन होगा. इस गाड़ी का हटिया के स्थान पर मधुपुर तक विस्तार किया गया है. साथ ही इस गाड़ी के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.