रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जवान लगातार नक्सलियों से मोर्चा ले रहे हैं. यही कारण है कि सुरक्षाबलों की गतिविधियों को देखते हुए अब नक्सली पड़ोसी राज्यों की ओर रूख करने लगे हैं.
सूत्रों की माने तो पड़ोसी राज्यों के डीजी ने छत्तीसगढ़ के डीजी को पत्र लिखकर राज्य की सीमाओं को सील करने की बात कही है. वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के आला अधिकारी नक्सलियों के पड़ोसी राज्यों में जाने की घटना को सामान्य बता रहे हैं. मध्यप्रदेश के बालाघाट में दिसंबर में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. इसके पहले कान्हा में भी जवानों ने कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को मार गिराया था. इस दौरान जवानों ने कुछ हथियार भी बरामद किए थे. मारे गए नक्सलियों को छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है.
पढ़ें-'अगर हथियार छोड़ते हैं नक्सली तो किसी भी मंच पर बातचीत के लिए तैयार है सरकार'
इन घटनाओं के बाद यह बात सामने आई थी कि पड़ोसी राज्यों के नक्सल ऑपरेशन के डीजी ने छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल ऑपरेशन के डीजी को पत्र लिखकर राज्य की सीमा को सील करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात कही थी, ताकि नक्सली छत्तीसगढ़ से बाहर दूसरे राज्य में ना जा सके. दूसरे राज्य में छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के मारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि ऐसा कोई पड़ोसी राज्य नहीं है, जहां नक्सली मारे गए हो.
बालाघाट में प्लाटून का हुआ विस्तार