रायपुर: जिले के अभनपुर क्षेत्र के टीला गांव से सटे महानदी के एनिकट के पास राम भक्त हनुमान जी की 80 फीट की मूर्ति बनाई गई है, जो इस समय क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
संकटमोचक की 80 फीट की बनाई गई मूर्ति, भक्तों का लगा तांता - रायपुर
अभनपुर क्षेत्र के टीला गांव में हनुमान जी की 80 फिट की मूर्ति बनी है, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, लोगों का दर्शन के लिए तांता लगा रहता है.
बता दें कि अभनपुर के पर्यटक स्थल चंपारण से महज आठ किलोमीटर की दूरी में टीला गांव के पास है, जहां एनिकट के पास हनुमान जी की 80 फीट ऊंची मूर्ति बनाई गई है. यहां दूर-दराज से लोगों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है, यहां आने वाले श्रद्धालु हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं.
आकर्षण का केंद्र बना मूर्ति
महानदी के एनिकट के पास बनी हनुमान जी की मूर्ति का दर्शन करने वाले पर्यटकों का कहना है कि क्षेत्र में इतनी बडी हनुमान जी की प्रतिमा पहली बार देखने को मिली है, जिसे देखकर वो धन्य हो गए.