छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल की बड़ी घोषणा, हर जिले में बनेगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा - कांस्य प्रतिमा का सीएम भूपेश बघेल ने अनावरण किया

Statue of Chhattisgarh Mahtari रायपुर के कलेक्टोरेट चौक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 11 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का सीएम भूपेश बघेल ने अनावरण किया. उन्होंने इस मौके पर सभी जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने घोषणा की है.

Statue of Chhattisgarh Mahtari
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित

By

Published : Nov 1, 2022, 10:32 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य गठन के वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया. रायपुर के कलेक्टोरेट चौक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 11 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा बनवाई थी. जिसका अनावरण सीएम भूपेश बघेल ने देर शाम किया है. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ महतारी हमारे राज्य की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है. छत्तीसगढ़ की माटी की परंपरा और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिमा स्थापित की गई है." उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमाएं लगाने का फैसला किया गया है." Statue of Chhattisgarh Mahtari

सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ महतारी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया
1200 किलो वजनी प्रतिमा, एक माह में हुई तैयार:छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का निर्माण देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री जेएम नेल्सन ने किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने मूर्ति का निर्माण महज एक माह में किया है. इसकी ऊंचाई 11 फीट है, जो 1200 किलो वजनी है. मूर्तिकार ने इसका निर्माण कांस्य से किया है. इस प्रतिमा स्थल का संरचनात्मक स्वरूप रायपुर के ऑर्किटेक्ट मनीष पिल्लेवार ने तैयार किया.
सीएम ने हर जिले में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने की घोषणा की

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में विदेशी डांसरों ने जीता दिल

सीएम के साथ गणमान्य अतिथि रहे मैजूद: इस अवसर पर कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक व छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर के एमडी व नगर निगम रायपुर आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details