रायपुर: कोतवाली थाना के बैरन बाजार से पुलिस ने बुधवार को कोकीन सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई नामों का खुलासा भी किया है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि नशीले और मादक पदार्थ की तस्करी और खरीदी करने वालों की चेन को तोड़ना जरुरी है. इस मामले में उन्होंने कहा कि अगर इसमें पुलिस की मिलीभगत होगी तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल रायपुर पुलिस आईपीएल (IPL) में सट्टा लगाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. साथ ही राजधानी में मादक पदार्थ जैसे अफीम, गांजा, चरस और कोकीन की तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान बुधवार को कोतवाली पुलिस ने कोकीन तस्करी के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ तेज कर दी है. इसके लिए कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल को जांच के निर्देश दिए गए हैं.