छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार की गलत नीतियों से डरे हुए हैं उद्योगपति : कवासी - छत्तीसगढ़ सरकार

राज्य में कांग्रेस सरकार के 9 माह बीतने के बाद भी यहां अभी तक नए उद्योग स्थापित नहीं किए गए हैं, जिससे लेकर विपक्ष सहित अन्य दल कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

उद्योग मंत्री कवासी लखमा

By

Published : Sep 26, 2019, 5:23 PM IST

रायपुर:प्रदेश में कांग्रेस सरकार को लगभग 9 माह बीत चुके हैं. इसके बावजूद अब तक कोई भी उद्योग प्रदेश में स्थापित नहीं किया गया है. जब इसे लेकर उद्योग मंत्री कवासी लखमा से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

उद्योग मंत्री कवासी लखमा का बयान

प्रदेश में उद्योगों के विकास और रोजगार मुहैया कराने के लिए कांग्रेस सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. इसकी वजह से यहां उद्योगपति उद्योग स्थापित करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के लिए उल्टा केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है.

देश में मंदी का दौर
कवासी लखमा ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार को 5 साल डेढ़ सौ दिन हो चुके हैं. देश में मंदी का दौर लगातार जारी है. हमारी सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन सहित सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है, लेकिन यदि केंद्र सरकार की नीति सही नहीं होगी, तो उसकी चपेट में छत्तीसगढ़ के उद्योग भी आएंगे.

पढ़ें- रायपुर: मरीन ड्राइव में मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

दिया जा रहा है अनेक योजनाओं का लाभ
राज्य सरकार ने उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इसके बावजूद उद्योगपति यहां उद्योग लगाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह भारत सरकार की नीति है, जिसके कारण उद्योगपति डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details