रायपुर: इन दिनों पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए सरकार की ओर से भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. लेकिन भाजपा नेताओं ने राज्योत्सव कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी है. जो इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सुनिए भाजपा नेताओं के राज्योत्सव में शामिल नहीं होने पर क्या बोले सीएम बघेल
राज्योत्तसव में बीजेपी नेताओं का ना आना इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. आमंत्रण के बावजूद भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाई हुई है.
इस मामले को लेकर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा गया कि क्या कारण है कि भाजपा के लोग छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए हैं, तो उन्होंने कहा कि उनकी अपनी-अपनी दृष्टि है. निमंत्रण सभी को भेजा गया है और सभी को आना चाहिए.
कांग्रेस नेता होते थे शामिल
बता दें कि पहले भी राज्योत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था और उस दौरान भाजपा की सरकार थी. इसके बावजूद भी कांग्रेस के नेता उन कार्यक्रमों में शामिल होते थे. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं के शामिल नहीं होने से यह बात जरूर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है.